MP: निकले थे सेहत बनाने, DSP ने लड़कों के साथ लगाई पुशअप की बाजी, हारे तो लगा जुर्माना
मध्य प्रदेश के बैतूल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है. घर से सेहत बनाने निकले युवकों से पुलिस ने शर्त लगवाकर दंड बैठक करवाई साथ ही हारने पर जुर्माना भी लगा दिया. खास बात यह रही कि डीएसपी ने लड़कों के साथ पुशअप मारने की बाजी लगाई थी.
इरशाद हिन्दुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है. घर से सेहत बनाने निकले युवकों से पुलिस ने शर्त लगवाकर दंड बैठक करवाई साथ ही हारने पर जुर्माना भी लगा दिया. खास बात यह रही कि डीएसपी ने लड़कों के साथ पुशअप मारने की बाजी लगाई थी. डीएसपी के सामने युवकों की सांस फूल गई.
युवकों को सेहत बनाना पड़ा भारी
डीएसपी संतोष कुमार पटेल ने कहा कि बीती रात पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान कुछ युवक मोटरसाइकिल से घूमते नजर आए. जब पूछताछ की गई, तो युवकों ने सेहत बनाने का बहाना बना दिया. युवकों ने कहा कि घर में बैठे-बैठे मोटे हो रहे हैं पेट बढ़ गया है. इसीलिए सेहत बनाने के लिए घर से निकले हैं.
ये भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुहाट तेज, 6-10 मंत्री ले सकते हैं शपथ, सिंधिया समर्थक ये नेता रेस में सबसे आगे
डीएसपी ने लगाई युवकों से शर्त
युवकों की बात सुनकर डीएसपी संतोष कुमार पटेल ने उनसे शर्त लगाई. डीएसपी ने कहा कि अगर वह उनके साथ तीस-तीस पुशअप लगाते हैं तो उन्हें छोड़ देंगे. इस शर्त के साथ डीएसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए खुद वर्दी में युवकों के साथ दंड बैठक लगाई. लेकिन युवकों की 15-20 पुशअप के बाद सांस फूल गई. जबकि डीएसपी ने पूरे पुशअप लगाए.
शर्त हारने के बाद पुलिस ने युवकों के वाहनों पर एक हजार का जुर्माना लगाया. डीएसपी ने उन्हें चेतावनी दी कि वे आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें और अपने घर में सुरक्षित रहें.
WATCH LIVE TV: