नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज ने ग्रेड सी के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेड सी के तहत स्टेनोग्राफर, एलडीसी, मोटर ड्राइवर, कारपेंटर और एमसीएस के पदों पर भर्ती की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म किसी भी तरह 22 मई 2021 तक जमा हो जाना चाहिए. अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट http://dssc.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.


10वीं12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 83 पदों को भरा जाएगा. 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थीइस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की तैनाती तमिलनाडु में होगी.  


महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन की तारीख- 1 मई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 मई 2021


पदों का विवरण


सुखानी- 1 पद
कारपेंटर- 1 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 60 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 04 पद
लोअर डिविजन क्लर्क- 10 पद
सिविलियन मोटर ड्राइवर- 7 पद


आयुसीमा की जानकारी
स्टेनोग्राफर II, लोअर डिवीजन क्लर्क, सिविलयन मोटर ड्राइवर पद के लिए आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि सुखानी, कारपेंटर, एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है.


वेतनमान
स्टेनोग्राफर II- लेवल-4 (25500-81100/-)
लोअर डिवीजन क्लर्क- लेवल-2 (19900-63200/-)
सिविलियन मोटर ड्राइवर- लेवल-2 (19900-63200/-)
सुखानी- लेवल-2 (19900-63200/-)
कारपेंटर- लेवल-2 (19900-63200/-)
मस्टी टास्किंग स्टाफ (ऑफिस एवं ट्रेनिंग)-लेवल-01 (18000-56900/-)


शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है. इन सभी पदों के लिए विभाग की ओर से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. शैक्षणिक योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. 


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतन क्वालिफिकेशन नंबर लाने अनिवार्य होंगे.


कैसे करें आवेदन-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है. आवेदन करने के लिए विभाग की ओर से बताए गए जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ नीचे बताए गए पते पर 22 मई तक भेजना होगा.


इस पते पर भेजे आवेदन
आवेदन भेजने का पता-
The Commandant, Defence Services Staff College, Wellington (Nilgiris) – 643 231. Tamil Nadu


ये भी पढ़ें; Weather Alert! MP में कुछ दिन और चलेंगी नम हवाएं, आज इन इलाकों में होगी बारिश


यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन


WATCH LIVE TV