इंदौर: भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है. महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के बाद फिलहाल मध्य प्रदेश में ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े सबसे ज्यादा हैं. इस बीच इंदौर से खबर आई है कि राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक होटल में बनाए गए कोरोना क्वारंटीन सेंटर में भर्ती 8 कोरोना संदिग्ध मरीज भाग निकले.इस होटल में 20 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदसौर में अलग-अलग स्थानों से सामने आए COVID-19 ​के 5 नए पॉजिटिव केस, DM ने जताया कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा


एसपी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए क्वॉरंटीन सेंटर बनाए गए होटल के पिछले दरवाजे से 8 मरीज कूद कर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर एसपी ओपी त्रिपाठी समेत पुलिस और स्वाथ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. राजेंद्र नगर टीआई के मुताबिक क्वींस पार्क क्वॉरंटीन सेंटर से बीते बुधवार की दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच 8 लोग भागे थे, इनमें से पुलिस ने 3 को पकड़ लिया है जबकि 5 अभी भी फरार हैं. फरार पांचों मरीजों की तलाश की जा रही है. 


मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल से होगी वनोपज की खरीद, महुआ का मूल्य 35 रुपये प्रति किलो, तेंदूपत्ता 2500 रु. प्रति बोरी मिलेगा


टीआई के अनुसार ये सभी वही लोग हैं जिन्हें पिछले दिनों रानीपुरा क्षेत्र से पकड़ कर पुलिस ने क्वॉरंटीन किया था. मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बीते बुधवार शाम तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 544 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे, जबकि शहर में इस खतरनाक वायरस के चलते 37 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 938 पॉजिटिव मामले रजिस्टर थे जबकि मौतों का आंकड़ा 53 था.


WATCH LIVE TV