मंदसौर जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि सभी मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. मंदसौर जिले से बीते बुधवार तक कुल 298 व्यक्तियों का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजा गया था, इनमें से 168 सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है जबकि 7 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
Trending Photos
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है. मंदसौर जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने जानकारी दी कि बीते बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 5 नए कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक महिला की पहले ही मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि मंदसौर में 1 पॉजिटिव केस पहले से था. इस तरह जिले में अब एक्टिव करोना मरीजों की संख्या 6 है.
मंदसौर में अब तक 298 सैंपल्स कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं
मंदसौर जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि सभी मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. मंदसौर जिले से बीते बुधवार तक कुल 298 व्यक्तियों का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है. इनमें से 168 सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है जबकि 7 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अभी 117 सैंपल्स की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
MP में 25 अप्रैल से होगी वनोपज की खरीद, महुआ का मूल्य 35 रु./ किलो, तेंदूपत्ता 2500 रु. प्रति बोरा
मंदसौर कलेक्टर ने जताया कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा
मंदसौर में बुधवार को कोरोना के जो 5 नए मामले सामने आए हैं उनमें एक महिला की मौत हो चुकी है. बाकी बचे 4 कोरोना मरीजों में 2 प्रॉपर मंदसौर टाउन के, 1 मल्हारगढ़ तहसील का और 1 भेसोदा का है. मंदसौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने जिले में कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को लेकर आगाह किया है.
कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
उन्होंने कहा, 'इन 5 नए मामलों के मिलने से यह प्रतीत होता है कि मंदसौर में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है.' कोरोना वायरस का इंफेक्शन कम्युनिटी लेवल पर न फैले इसके लिए मंदसौर प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों के बंदर बने रहें और कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को तुरंत सूचित कर अपनी जांच करवाएं.
WATCH LIVE TV