रायपुर: नाइजीरिया (Nigeria) में समुद्र लुटेरों के चंगुल में फंसे भारतीयों को छुड़ा लिया गया है. 18 भारतीयों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के रहने वाले इंजीनियर विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू भी शामिल हैं. फिलहाल सभी भारतीय नाइजीरिया पुलिस (Nigeria Police) के कब्जे में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारतीय समय अनुसार 3 दिसम्बर की रात नाइजीरिया में शिप के 19 क्रू मेम्बर्स का अपहरण किया गया था. जिसमें 18 भारतीय थे. इनमें रायपुर के विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू भी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, विजय तिवारी जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर हैं. लिहाजा, उन्हें चार महीने का वक्त जहाज में बिताना पड़ता है. इस वजह से वे अपनी पत्नी को लेकर नाइजीरिया गए थे.


वहीं, समुद्री लुटेरों के चंगुल से छुटने की जानकारी अंजू द्वारा शनिवार रात अपने भाई को दी गई. तिवारी दम्पति की समुद्री लुटेरों की गिरफ्त से रिहाई पर पूरा तिवारी परिवार खुश है. तिवारी परिवार ने भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार का शुक्रिया किया है. साथ ही घर वालों का कहना है कि विजय और अंजू के रायपुर लौटने पर जश्न मनाएंगे.