उज्जैन में 60 साल के पार हर व्यक्ति की होगी जांच, क्वारंटीन सेंटर में बंटेगा काढ़ा
बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने नानाखेड़ा स्टेडियम में बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आशीष सिंह ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सैंपलिंग और तेज करने का वक्त आ गया है
उज्जैन: उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने नानाखेड़ा स्टेडियम में बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में आशीष सिंह ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सैंपलिंग और तेज करने का वक्त आ गया है. दो चार दिन और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. यहां कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उतर जाएं और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के सैंपल जरूर लें.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों की घर वापसी आज से शुरू, अपने घर लौटेंगे 1500 मजदूर
कलेक्टर ने कहा कि जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है उनकी चार से पांच बार विजिट जरूर करें और उन्हें काढ़ा प्रदान करें. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कलेक्टर ने सभी से समस्या पूछी और उसका तत्काल निराकरण भी किया.
आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि वायरस ज्यादा फैल चुका है. जिसकी वजह से जिले में अभी ज्यादा छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि सर्वे और अधिक बढ़ा दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 7-8 दिन लॉकडाउन का सख्त पालन करवाया जाएगा. जिसके बाद रियायत दे दी जाएगी.
शहर में बढ़ते हुए पॉजिटिव मरीजों पर आशीष सिंह का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. हमने मृत्यु दर पर काबू पा लिया है जो नए मरीज मिल रहे हैं वह प्राथमिक मरीज है. इसलिए उन्हें तत्काल इलाज दिया जा रहा है और वे जल्द स्वस्थ भी होंगे.
Watch LIVE TV-
pradesh-chhattisgarh/live-tv/embed" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>