छत्तीसगढ में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों की घर वापसी आज से शुरू, अपने घर लौटेंगे 1500 मजदूर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh683748

छत्तीसगढ में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों की घर वापसी आज से शुरू, अपने घर लौटेंगे 1500 मजदूर

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार मजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जहां देश के कई राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी कराई जा चुकी है. वहीं अब राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में फंसे श्रमिकों को उनके घर भेजने की तैयारी कर चुकी है.

फाइल फोटो

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार मजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जहां देश के कई राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी कराई जा चुकी है. वहीं अब राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में फंसे श्रमिकों को उनके घर भेजने की तैयारी कर चुकी है. आज 20 मई से लेकर 23 मई तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. जो लगभग 1500 मजदूरों को उनके जनपद छोड़ेंगी.

ये भी पढें-CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को लॉन्च करेंगे महत्वकांक्षी 'किसान न्याय' योजना

यह ट्रेन छत्तीसगढ़ से झांसी, पलवल निजामुद्दीन होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी. इस ट्रेन में 22 कोच हैं. जिसमें 18 स्लीपर कोच और 4 अन्य कोच शामिल हैं. जिसमें कुल 1500 मजदूर उनके जनपद भेजे जाएंगे. छत्तीसगढ़ से अपने राज्य भेजे जा रहे मजदूर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news