पलवलः भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर एमपी के ग्वालियर से किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पुलिस ने उन्हें हरियाणा के पलवल में रोक लिया है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सड़क पर डंपर लगा दिए हैं, जिससे नेशनल हाइवे 19 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पुलिस द्वारा पलवल में रोके जाने के बाद किसानों ने एमपी और केजीपी के इंटरएक्सचेंज पर धरना दे दिया. इससे दिल्ली को आगरा से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 19 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. अभी भी किसान मौके पर जमे हुए हैं और हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पलवल में किसानों को संबोधित करने और आगे की रणनीति के बारे में बताने के लिए पंजाब से भी किसान नेता पहुंचे हैं.


मध्य प्रदेश में किसानों का अनोखा प्रोटेस्ट, घुटनों के बल चले, पुलिस जवानों के चरणों में बैठे


दिल्ली के कई बॉर्डर की तरह पलवल में भी किसान पीछे हटने के मूड में नहीं लग रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तब तक वह सड़क से नहीं हटेंगे. सिंघु बॉर्डर से कई किसान नेता भी पलवल पहुंचे हैं. 


किसान नेताओं का कहना है कि हर लड़ाई के लिए रणनीति जरूरी होती है और यही हम अपने किसान भाइयों को बताने के लिए यहां आए हैं. 


इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस देना पड़ा भारी, PWD इंजीनियर पर गिरी गाज


किसानों का आरोप है कि सत्ताधारी लोग सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए धरतीपुत्र को आज सड़क पर बैठना पड़ रहा है। किसानों ने ये भी कहा कि हाइवे पुलिस प्रशासन द्वारा जाम किया गया है. 


WATCH LIVE TV