मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. ठंड के कारण फसलों को भी नुकसान होने लगा है. खासकर सब्जियों को हो रहे नुकसान से किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-यादें 2020: कोरोना के खौफ के बीच देश के कुछ Achievements जो बन गए 'उम्मीदों का वैक्सीन'


सब्जी की फसलों खासकर मटर में सर्द मौसम का असर साफ दिखाई देने लगा है. ओस की बूंदों के कारण फसल के पत्ते खराब हो चुके हैं और मटर के दाने अपेक्षित मात्रा में नहीं पढ़ पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि फसलों मटर और लहसुन की फसल को बचाने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके फसल को नुकसान से नहीं बचाया जा सका है. 


ये भी पढ़ें-सेना से रिटायर्ड हुआ जवान, युवाओं को फौज के लिए दे रहा नि:शुल्क ट्रेनिंग


बता दें कि रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया lथा कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है.


ये भी पढ़ें-अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण हो रही कोरोना से मौत, लक्षण दिखने के 24 घंटे में कराएं टेस्ट


Watch LIVE TV-