रायपुर: आज लगभग दो महीने बाद घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं. जिसके लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. रायपुर से 7 फ्लाइट उड़ान भरेंगी और 7 ही फ्लाइट यहां लैंड करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सुबह 7.55 बजे पहली फ्लाइट कोलकाता से रायपुर आ चुकी है. इसके बाद रायपुर से कोलकाता के लिए पहली फ्लाइट ने 8.30 पर उड़ान भरी. दूसरी फ्लाइट दिल्ली के लिए 9.30 बजे रवाना हुई.


ये भी पढ़ें-मिलिए 'लॉकडाउन यादव' से, जानिए आखिर क्यों इनके माता-पिता ने रखा ये नाम?


25 मई से 30 जून तक की सभी फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें दिल्ली के लिए चार फ्लाइट्स हैं. जिसमें 144 सीटें बुक हुई हैं. अन्य रूट हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरू के लिए एक-एक फ्लाइट है.


एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं. यहां आने वाले यात्रियों की स्कैनिंग होगी और उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. क्वारंटाइन के लिए 18 होटलों को चिन्हित किया गया है.फ्लाइट पकड़ने के लिए 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना अनिवार्य किया गया है.


Watch LIVE TV-