मिलिए 'लॉकडाउन यादव' से, जानिए आखिर क्यों इनके माता-पिता ने रखा ये नाम?
Advertisement
trendingNow1686116

मिलिए 'लॉकडाउन यादव' से, जानिए आखिर क्यों इनके माता-पिता ने रखा ये नाम?

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने अपने बेटे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) के बुरहानपुर में एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने अपने बेटे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा है. नवजात बच्चे के लॉकडाउन (Lockdown) की कठिन स्थितियों में पैदा होने के कारण बच्चे का नाम मां-पिता ने लॉकडाउन यादव रखा है. श्रमिक एक्सप्रेस में महिला को रास्ते में प्रसव पूर्व पीड़ा होने पर शुक्रवार को बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने 'लॉकडाउन यादव' को जन्म दिया.

  1. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से यूपी लौट रहा था यादव परिवार
  2. गर्भवती रीता यादव को रास्ते में शुरू हुई प्रसव-पूर्व पीड़ा
  3. बुरहानपुर प्रशासन ने की परिवार की मदद

'लॉकडाउन यादव' काफी भाग्यशाली हैं क्योंकि उनके जन्म पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने खुद उनकी मां को बधाई भी दी थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा- 'हमारी बहन श्रमिक ट्रेन से मुंबई से अपने राज्य उत्तर प्रदेश जा रही थीं. बुरहानपुर में, उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने मेरे भतीजे को जन्म दिया. लॉकडाउन में बेटे का जन्म होने के कारण बहन ने बेटे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखने का फैसला किया. छोटे लॉकडाउन को बधाई.'

ये भी पढ़ें: उद्धव के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार, बोले- आपको जितनी ट्रेन चाहिए, उतनी मिलेंगी

चौहान ने आगे कहा, 'छोटे 'लॉकडाउन यादव' को बहुत सारा प्यार! बुरहानपुर कलेक्टर, रेलवे और स्थानीय कर्मचारियों ने हमारी बहन और नवजात भतीजे की अच्छी देखभाल की और उनके गृहनगर उत्तर प्रदेश जाने की व्यवस्था की. इसके लिए आपको धन्यवाद. नए मेहमान के आगमन पर बहन और परिवार को बधाई.' 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने प्रवासी परिवार को घर भेजने के लिए एक वाहन की व्यवस्था के साथ, नवजात बच्चे को कपड़े, खाने-पीने का सामान और 5,000 रुपये नकद भी दिए.

ये भी देखें...

Trending news