MP में BSP बनी वोट कटवा, इन 5 सीटों पर बिगाड़ा कांग्रेस का खेल
बसपा ने मध्य प्रदेश की सभी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ा था. बसपा किसी सीट पर चुनाव तो नहीं जीत सकी. लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस के लिए वोट कटवा जरुर साबित हुई. जिससे कांग्रेस का खेल बिगड़ता नजर आया.
अर्पित पांडेय/भोपालः 10 नवंबर को आए चुनावी नतीजों में बसपा ने कांग्रेस का जमकर खेल बिगाड़ा. मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भले ही बसपा को एक भी सीट नहीं मिली. लेकिन उसने कांग्रेस की राह में रोड़े जरुर अटकाए. करीब पांच सीटें ऐसी रही जहां कांग्रेस की हार के अंतर में बसपा का बड़ा रोल रहा.
पोहरी
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेश धाकड़ ने जीत दर्ज की. लेकिन यहां बसपा प्रत्याशी कैलाश कुश्वाहा को 43848 वोट मिले और पार्टी इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही. जबकि कांग्रेस के हरिबलभ्भ शुक्ला तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर हार-जीत का अंतर 22000 रहा. यानि अगर बीएसपी ने उपचुनाव नहीं लड़ा होता तो शायद पोहरी के परिणाम कुछ और होते. यानि पोहरी में कांग्रेस की हार में बसपा का बड़ा रोल रहा.
जौरा
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सभा सीट पर भी बसपा ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा. इस सीट पर हार-जीत का अंतर 13446 रहा. यहां बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा को 67599 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को 54121 वोट मिले. बसपा के सोनेराम कुशवाहा 48285 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे.
मेहगांव
भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस के हेमंत कटारे को 12000 हजार वोट से हराया. इस सीट पर बसपा के योगेश नरवरिया को 21960 वोट मिले. जो कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की हार की बड़ी वजह रही.
भांडेर
दतिया जिले की भांडेर सीट पर हार-जीत का अंतर महज 171 रहा. इस सीट पर हार जीत का परिणाम सबसे कम रहा. यहां बसपा प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध को 7055 वोट मिले. यानि अगर बसपा मैदान में नहीं होती तो भांडेर के परिणाम कुछ और हो सकते थे.
बड़ा मलहरा
बड़ा मलहरा सीट पर बसपा ने जैसे ही पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया. इस सीट पर कांग्रेस की परेशानियां बढ़ गयी. जो नतीजों में भी नजर आया. इस सीट पर हार-जीत का अंतर 17567 रहा. इस सीट पर बसपा प्रत्याशी को 20502 वोट मिले. जो कांग्रेस की हार की बड़ी वजह माने गए.
बीजेपी को भी बसपा ने एक सीट पर हरवाया
ऐसा नहीं है बसपा के केवल कांग्रेस के लिए वोट कटवा साबित हुई. मुरैना सीट पर बीजेपी भी बसपा के चलते चुनाव हार गयी. यहां बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया को 43084 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना की हार का अंतर यहां 5751 रहा. यानि मुरैना में बसपा ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः बहुमत तो अपने ही दम पर भाजपा ने जुटा लिया, सिंधिया का कद क्या होगा, कितना रहेगा उनका दबदबा?
ये भी पढ़ेंः 'कलेक्टर हमाए हैं, चुनाव हमई जीत हैं', कहने वाली इमरती नहीं बचा पाईं सीट
WATCH LIVE TV