गौतम सरकार/कांकेर: छत्तीसगढ़ में कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस विभाग ने नक्सलियों को  सामग्री पहुंचाने वाले पांच सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. यह खुलासा कांकेर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.


कांकेर एसपी एम आर अहीरे ने बताया कि  रुद्रांश अर्थ मुवर्श कंपनी के ठेकेदार अजय जैन, कोमल जैन और उनके तीन अन्य सहयोगियों के नक्सलियों से संबंध हैं. उन्होंने कहा कि रुद्रांश अर्थ मुवर्श कंपनी के ठेकेदारों द्वारा कांकेर के विभिन्न संवेदनशील  स्थानों में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसके चलते नक्सलियों से इनके संबंध स्थापित हो गए.


ये भी पढ़ें: वर्षों बाद जब दूसरे बच्चे की भी हो गई बीमारी से मौत, माता-पिता ये सदमा नहीं सह सके तो खत्म कर ली अपनी भी जिंदगी


एसपी एम आर अहीरे ने बताया कि  ठेकेदारों द्वारा नक्सलियों को लगातार वर्दी,कपड़े, जूते, रुपये और अन्य आवश्यक सामग्री सप्लाई की जा रही थी. ये सब पिछले चार सालों से किया जा रहा था.


पुलिस ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने वाले आरोपियों के पास से वाहन, जूता, वॉकी-टॉकी सेट, हरे रंग के कपड़े, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


 


कांकेर एसपी ने आरोपियों से पूछताछ में अन्य और खुलासा होने की संभावना व्यक्त की है. आपको बता दें कि नक्सलियों के एक और सप्लायर दयाशंकर मिश्रा की  राजनादगांव में गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.


Watch live tv: