CG: पूर्व CM अजीत जोगी के मोबाइल नंबर को बनाया जाएगा हेल्पलाइन नंबर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की बैठक में आगामी नगर-निगम चुनावों को भी लेकर फैसला लिया गया. प्रस्ताव के मुताबिक पार्टी आगामी नगर निगम के चुनावों में प्रत्याशियों को उतारेगी. इसके अलावा पार्टी अगले तीन महीने तक राज्य में बेरोजगारी के खिलाफ सत्याग्रह भी करेगी.
रायपुर: पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी के मोबाइल नंबर 94252-03333 को हेल्प लाइन नंबर बनाया जाएगा. इसका फैसला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ)की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. फैसले के मुताबिक पूर्व सीएम के इस नंबर पर कॉल करने पर छत्तीसगढ़ियों की समस्याओं को हल किया जाएगा.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की बैठक में आगामी नगर-निगम चुनावों को भी लेकर फैसला लिया गया. प्रस्ताव के मुताबिक पार्टी आगामी नगर निगम के चुनावों में प्रत्याशियों को उतारेगी. इसके अलावा पार्टी अगले तीन महीने तक राज्य में बेरोजगारी के खिलाफ सत्याग्रह भी करेगी.
छत्तीसगढ़ में देर रात 362 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7980
आपको बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी का बीते 29 मई को इलाज के दौरान 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Watch Live TV-