आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में सोमवार को 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पिछले 24 घंटे में 228 लोग ठीक हुए हैं. ठीक हुए सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. जबकि 2 लोगों की मौत भी हुई है. इससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 3 दिनों से प्रदेश में हर दिन 2 सौ से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. इसकी वजह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सोमवार देर रात को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 362 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. इससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7980 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में सोमवार को 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पिछले 24 घंटे में 228 लोग ठीक हुए हैं. ठीक हुए सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. जबकि 2 लोगों की मौत भी हुई है. इससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है.
कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों पर गिरी एक और गाज, इस साल नहीं मिलेगा इन्क्रीमेंट
वहीं, प्रदेश में इस महामारी से अब तक 5172 लोग ठीक हो चुके है. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2763 हो गई है. बाकी के मरीजों का इलाज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.
Watch Live TV-