जबलपुर: भीषण सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक सहित चार की मौत
हादसे की सूचना पर पहुंचे जबलपुर पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरक्षक जयराज ठाकुर की तिलवारा रेत नाका में ड्यूटी लगाई गई थी और वह वन विभाग के पुलिसकर्मी की बाइक लेकर ड्यूटी पर जा रहा थे.
जबलपुर: जबलपुर के थाना तिलवारा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर रात रमनगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक पुलिस आरक्षक सहित चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट के सामने 10 चक्का ट्रक, आयशर से टकरा गया. दोनों वाहनों की टक्कर के बीच पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक जय राज ठाकुर भी आ गए और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल बेचने जा रहे किसान पढ़ लें यह जरूरी खबर, नहीं होगी कोई परेशानी!
हादसे की सूचना पर पहुंचे जबलपुर पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरक्षक जयराज ठाकुर की तिलवारा रेत नाका में ड्यूटी लगाई गई थी और वह वन विभाग के पुलिसकर्मी की बाइक लेकर ड्यूटी पर जा रहा थे. जैसे ही वह रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट के सामने पहुंचे वैसे ही हादसे के शिकार हो गए. फिलहाल हादसे के शिकार 10 चक्का ट्रक और आयशर वाहनों के कागजात सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
दुनिया को कब मिलेगा कोरोना महामारी से पूरी तरह छुटकारा? इस अरबपति ने बताई तारीख!
WATCH LIVE TV