चलती ट्रेन में 36 घंटे तक युवती से अभद्रता करते रहे मनचले, फिर इस तरह स्टेशन पर सिखाया सबक
बैंगलोर से कटनी सफर कर रही एक लड़की को करीब 36 घंटे तक मनचलों की छेड़छाड़ और अभद्रता का सामना करना पड़ा. इस बीच सरकार द्वारा चालू की गई हेल्पलाइन भी उसके कोई काम नहीं आई. जब उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो अपने परिजनों को कॉल कर सूचना दी.
कर्ण मिश्रा/ जबलपुर: मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध होना कोई नई बात नहीं है. हाल ये है कि ट्रेन में सैंकड़ों यात्रियों के बीच सफर करना भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. ऐसा ही एक मामला कटनी में सामने आया है. जहां बैंगलोर से कटनी सफर कर रही एक लड़की को करीब 36 घंटे तक मनचलों की छेड़छाड़ और अभद्रता का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: बेटे ने मां के प्रेमी के साथ मिलकर की थी मां और भांजी की हत्या
इस बीच सरकार द्वारा चालू की गई हेल्पलाइन भी उसके कोई काम नहीं आई. जब उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो अपने परिजनों को कॉल कर सूचना दी. जब 36 घंटे बाद वह कटनी पहुंची तो उसने स्टेशन पर पहुंचे अपने परिजनों के साथ मिलकर उसने मनचलों को चप्पल, जूतों और लात-घूंसों से जमकर पीटा.
पहले दी सीट फिर करने लगे अश्लीलता
युवती की मानें तो वह बैंगलोर रहती है. उसे 20 मार्च को अपने पिता की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह आनन-फानन में कटनी आने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठ गई. युवती के मुताबित बिहार के कुछ युवकों ने उसे सीट दी और फिर कुछ देर बाद शराब और सिगरेट पीने लगे.वह लोग सिगरेट का धुआं युवती के चेहरे पर उड़ाने लगे और अश्लील बातें करने लगे.
युवती ने मामले की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. उसने आरपीएफ से भी संपर्क किया तो वहां से कहा गया कि आप 182 में शिकायत दर्ज कराएं. टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर विजयवाड़ा में आरपीएफ स्टाफ पहुंचा, लेकिन बदमाशों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्होंने समझाइश दी और चलते बने.
ये भी पढ़ें-महिला टीचर करती थी नाबालिग छात्र का शारीरिक शोषण, उसने तंग आकर लगा ली फांसी
आरपीएफ के लापरवाह रवैये से बढ़ा बदमाशों का हौसला
युवती का कहना है किआरपीएफ के इस रवैया से युवकों का हौसला और बढ़ गया. जिसके चलते युवती और डर गई और उसने खाना-पानी कुछ नहीं लिया. मनचले उसके साथ बदसलूकी करते रहे. हार कर युवती ने फोन के जरिए अपने परिजन व एक समाजसेवी को घटना की जानकारी दी. 21 मार्च की शाम जब ट्रेन 36 घंटे बाद कटनी पहुंची तो परिजन व कुछ युवक कटनी स्टेशन पहुंचे और छेड़छाड़ करने वाले युवकों को ट्रेन से उतारकर स्टेशन पर उनकी जमकर मरम्मत की.
हैरान कर देने वाली बात ये है कि परेशान परिजन स्टेशन पहुंचे, बदमाशों की पिटाई की, इतना तमाशा होने के बाद भी जीआरपी व रेलवे अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी. हालांकि जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तब युवती की शिकायत पर आज 354 आईपीसी के साथ अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर किया गया.पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जीरो पर कायमी की गई.
Watch LIVE TV-