Corona की वजह से रिटायर नहीं होंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने किया संविदा नियुक्त करने का फैसला
कोरोना वायरस की वजह से सभी सरकारी कर्मचारियों को सेवा में लगा रखा है. वहीं इस बीच निगम मंडल, प्राधिकरणों में 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. रिटायर होने वाले कर्मचारियों की 3 महीने के लिए संविदा नियुक्ति की जाएगी.
भोपाल: कोरोना वायरस की वजह से सभी सरकारी कर्मचारियों को सेवा में लगा रखा है. वहीं इस बीच निगम मंडल, प्राधिकरणों में 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. रिटायर होने वाले कर्मचारियों की 3 महीने के लिए संविदा नियुक्ति की जाएगी. वे जुलाई तक अपनी सेवा दे सकेंगे.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि जो कर्मचारी और अधिकारी 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं. उनकी संविदा नियुक्ति की जाएगी. अगले 3 महीने तक वे कार्य कर सकते हैं. यानी जुलाई तक वे काम कर सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना का खौफ सता रहा है. इसीलिए कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं जिसके चलते सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए 186 अधिकारी-कर्मचारियों की दो शिफट में ड्यूटी लगाई है.
ये भी पढ़ें: MP: विदिशा की दुकानों में लगा लोगों का मेला, प्रशासन को नहीं है कोई खबर
आदेश में कहा गया है जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उनका क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है, वे तत्काल कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराएं. आदेश में यह भी कहा गया है जिनकी रिपार्ट अब तक नहीं आई वे संबंधित अस्पताल की रिपोर्ट लेकर उपस्थित हों.
watch live tv: