विदिशा के सुभाष नगर क्षेत्र में एक सरकारी राशन उचित मूल्य की दुकान पर मेले जैसी भीड़ उमड़ने की खबर सामने आई है.यहां किसी प्रकार का पुलिस अमला भी मौजूद नहीं है और इस नजारे की वीडियो बनाकर जब कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन को दिखाई गई तो उन्होंने सीएसपी को भेजने की बात कही.
Trending Photos
विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशा में जिला और पुलिस प्रशासन के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. विदिशा के सुभाष नगर क्षेत्र में एक सरकारी राशन उचित मूल्य की दुकान पर मेले जैसी भीड़ उमड़ने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन और महामारी एक्ट को नजर अंदाज कर लोग ऐसी लापरवाही बरत रहे है जैसे सब कुछ सामान्य हो गया हो.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: कोरोना संकट के बीच ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का होगा COVID-19 टेस्ट
हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां पुलिस का अमला भी मौजूद नहीं है और इस नजारे की वीडियो बनाकर जब कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन को दिखाई गई तो उन्होंने सीएसपी को भेजने की बात कही.
बता दें कि विदिशा में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद आज 27 अप्रैल सोमवार को जिला प्रशासन के इस लापरवाही का किस्सा सामने आया है.
कलेक्टर द्वारा सुबह 7:00 बजे से एवं कुछ दोपहर 11:00 बजे से 5:00 बजे तक विभिन्न वस्तुओं की दुकानें खोलने का आदेश जारी करने के बाद लोगों की उमड़ी भीड़ जिले के लिए घातक साबित हो सकती है.
कलेक्टर पंकज जैन का कहना है कि हमने वहां व्यवस्था की थी और वॉलिंटियर्स को भी वहां पर तैनात किया था. परंतु जैसे ही वहां से सूचना आई थी सीएसपी को वहां रवाना कर दिया गया है और आगे की व्यवस्था बन जाएगी.
Watch LIVE TV-