मामा ने धूमधाम से की भांजी की शादी, हेलीकॉप्टर से ससुराल गई दुल्हन
विवाह के बाद दूल्हा पृथ्वीपाल सिंह अपनी दुल्हनिया को हराना गांव से देवास जिले के मोवड़ी में हेलीकॉप्टर से ले गया.
राजगढ़: अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. कभी कपड़ों में, कभी साज-सज्जा में, कभी वेडिंग डेस्टिनेशन में, तो कभी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के अंदाज में हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. राजगढ़ में एक ऐसी ही शादी चर्चा में है, जिसमें दूल्हन की विदाई महंगी कार से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से की गई. दूल्हा अपनी दुल्हन को आसमान के रास्ते से घर ले कर गया.
पिया ने निभाया दुल्हन के शहीद भाई का वादा; बारात बैलगाड़ियों से लेकर आया, US में करता है जॉब
मामा ने की भांजी की शादी
राजगढ़ जिले के हराना गांव के पंचायत सचिव पूनमचंद धाकड़ की भांजी वर्षा का शुक्रवार को विवाह था. वर्षा मामा के पास ही रहती थी. विवाह के बाद दूल्हा पृथ्वीपाल सिंह अपनी दुल्हनिया को हराना गांव से देवास जिले के मोवड़ी में हेलीकॉप्टर से ले गया. विदाई के दौरान पूनमचंद भी अपने आंसू नहीं रोक पाए.
मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बरसेंगे बादल, ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड
अनुमति भी ली थी
बता दें कि दूल्हा पक्ष ने विधिवत हेलीपैड बनाने की प्रशासन से अनुमति भी ली थी. हेलीपैड हराना गांव में बनाया गया था. क्षेत्र में यह शायद यह पहली बारात थी जहां दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई. गांव में इस तरह की विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
WATCH LIVE TV