ग्वालियर: शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, दुकानें खुलने का वक्त भी जान लीजिए
आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन भी रहेगा. इस दौरान दूध, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को ही खोलने की अनुमति होगी.
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज से दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक आज से जिले में दुकानें सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकेंगी. जिला प्रशासन ने यह फैसला बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है. साथ ही जिला प्रशासन ने भिंड और मुरैना की सीमाएं भी सील कर दिया है.
आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन भी रहेगा. इस दौरान दूध, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को ही खोलने की अनुमति होगी. नियमों का पालन हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है.
MP में गुरुवार को आए 245 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 14 हजार के पार
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से भिंड और मुरैना जिले को भी 3 दिनों तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने भिंड, मुरैना और ग्वालियर की सीमाएं भी सील कर दिया है. इस दौरान सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही आवाजही हो सकेगी.
Watch Live TV-