ग्वालियर: ग्वालियर में 12वीं को जॉब दिलाने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता था. जब छात्रा गर्भवती हो गई तो आरोपी ने कुछ गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी 19 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहती है. युवती 12वीं की छात्रा है. अभी कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के कारण वह परेशान थी और आर्थिक स्थिति खराब हो रही थी. बांदा से उसके पिता भी पैसे नहीं भेज पा रहे थे. इसी बीच उसकी पहचान मनोज राठौर से हुई. मनोज ने उसे एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी लगवाने का झांसा दिया. साथ ही उसका हॉस्टल बदलवाकर उसे नौकरी से पहले ही कंपू में एक अन्य गर्ल्स हॉस्टल में रूम दिला दिया.


शराब की दुकान अनलॉक और बाजार लॉक, व्यापारियों ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी


रोजाना हॉस्टल में आकर करता ज्यादती
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी आधी रात को उसके हॉस्टल में घुस आया. उसने आते ही प्यार का इजहार किया. मना करने के बाद भी दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद वह उसका वीडियो बना लिया. वह इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर हर दिन हॉस्टल में आकर दुष्कर्म करने लगा. 


Audio कांडः CCF मोहन मीणा पर नहीं हुई FIR, नाराज महिला कर्मी ने दी आत्महत्या की चेतावनी


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
छात्रा ने बताया कि आरोपी की हरकत से उसे गर्भ ठहर गया था. उसने मनोज को यह बात बताई तो उसने उसे कुछ गोलियां लाकर जबरदस्ती खिला दीं. इससे उसका गर्भपात हो गया. बावजूद वह ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. जिसके बाद परेशान होकर युवती कंपू थाना पहुंच कर शिकायत की. वहीं कंपू थाना इंचार्ज मनीष धाकड़ ने बताया कि आरोपी मनोज राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.


WATCH LIVE TV