शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम सोनू बंसल बताया जा रहा है और उसे सटोरिया होने के शक में गिरफ्तार किया गया था. मामला इंदरगंज थाना का है, जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल भेजा गया. SP ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी अमित सांघी ने बताया कि मृतक सोनू (पुत्र गोपालदास बंसल निवासी गेंडेवाली सड़क) की पुलिस हिरासत में सोमवार रात करीब 9.30 बजे मौत हो गई. इंदरगंज थाने के सिपाही नरेश यादव, मुकेश शर्मा, श्याम जाट उसे सोमवार शाम करीब 6: 30 बजे सोनू और उसके साथी शंकरलाल को फालका बाजार से पकड़कर थाने लाए थे. सोनू की जेब से सट्‌टे की कई पर्चियां भी मिलीं थी. जिसके कारण उनसे पूछताछ की जा रही थी. 


ये भी पढ़ें-25 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के एडिशनल एसपी क्राइम बदले गए


दोनों से कंट्रोल रूम में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई. इस बीच सोनू की तबीयत बिगड़ी और उसने उल्टी करना शुरू कर दिया. उसकी हालत गंभीर होते देख उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


थाने में हुई सोनू की मौत के बाद हंगामा होने की आशंका के चलते जयारोग्य अस्पताल से लेकर इंदरगंज थाना और मृतक के घर के पास सुरक्षाबल तैनात किया गया है. जिसमें 4 सीएसपी, 11 टीआई, 29 एसआई सहित पांच सौ पुलिसकर्मी शामिल हैं.


Watch LIVE TV-