25 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के एडिशनल एसपी क्राइम बदले गए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh966570

25 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के एडिशनल एसपी क्राइम बदले गए

मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय ने 25 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों ट्रांसफर किए गए हैं. कई जिलों के एडिशनल एसपी क्राइम बदले गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय ने 25 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों ट्रांसफर किए गए हैं. कई जिलों के एडिशनल एसपी क्राइम बदले गए हैं. गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी किए हैं. 

जबलपुर एसटीएफ एसपी नीरज को बैतूल का अतिरिक्त एसपी का कार्यभार सौंपा गया है. जबकि बैतूल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल बनाया गया है. राजेश दंडोतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तैनात किया गया है.

MP आएंगे राकेश टिकैत, शिवराज के मंत्री बोले- वे बिचौलियों के हमदर्द, किसान BJP के साथ

आदेश के मुताबिक विभिन्न शहरों में मैदानी पोस्टिंग वाले 6 अफसरों को पुलिस मुख्यालय (PHQ) भोपाल में अटैच किया गया है. इसमें कटनी शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी उन्हें हटाने की मांग उठाती रही है.
पढ़िए पूरी लिस्ट

fallback

 

WATCH LIVE TV

Trending news