Madhya Pradeh News: ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके के कुंभ गए दंपति का सुराह नहीं लग रहा है. मंगलवार शाम 5:00 बजे परिजनों से आखिरी बार हुई थी फोन पर बात हुई थी.  भितरवार निवासी हरि साहू पत्नी शकुंतला साहू दोनों पति पत्नी का कोई सुराग नहीं लग रहा है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार-बुधवार की रात हुए हादसे में छत्तरपुर की रहने वाली महिला की भी मौत हो गई है, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई है. जिले के बक्सवाहा के सुनवाहा गांव की रहने वाली हुकुम लोधी (45) की मौत हुई है. उनकी बेटी दीपा लोधी घायल है. मां-बेटी बक्सवाहा के आसपास के गांव के 15 लोगों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज गए थे. 


प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
भगदड़ के हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या लोग घायल भी हुए हैं. प्रशासन ने सभी अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे ज्यादा भीड़ की वजह से हुआ. कुंभ गए जिन लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके लिए सराकर ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कुंभ मेला हेल्प लाइन नंबर 1920 है.


एक अन्य श्रद्धालू भी लापता
डबरा के टेकनपुर से गया श्रद्धालु कामता सिंह बघेल लापता है, भितरवार से गए दंपति हरि साहू उनकी पत्नी शकुंतला साहू लपाता हैं. मंगलवार शाम को परिजनों से आखिरी बार बात हुई थी। वहीं परिजन मदद की गुहार लगा रहे है.


भगदड़ में नीचे दबे लोग
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर पहुंचे. इस दौरान अचानक अफवाह उड़ी और लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जिसके कारण महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. जिन्हें लोग कुचलते हुए आगे बढ़ गए.