Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला भक्त ने बीमा पॉलिसी में अचलेश्वर महादेव को नामिनी बनाया था. पॉलिसी मैच्योर होने के बाद मंदिर प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली. एलआईसी एजेंट ने मंदिर प्रबंधन को यह सूचना दी, जिससे लाखों रुपये मंदिर प्रबंधन के खाते में आए. महिला भक्त का वर्ष 2022 में निधन हो चुका है. ग्वालियर की माधुरी सक्सेना, जो कि एक पेंशनर थीं, ने अपनी बीमा पॉलिसी में किसी रिश्तेदार की बजाय भगवान अचलेश्वर महादेव को नामिनी बनाया था. वर्ष 2022 में उनके निधन के बाद, बीमा सलाहकार सुषमा बंसल ने मंदिर प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. मंदिर प्रबंधन ने बीमा कंपनी से क्लेम किया और बुधवार की शाम को 7 लाख 42 हजार 982 रुपये की राशि मंदिर के खाते में स्थानांतरित हो गई. इस अनोखी श्रद्धा के प्रतीक रूप में मंदिर प्रबंधन इस धनराशि का उपयोग माधुरी सक्सेना की स्मृति को स्थायी बनाने के लिए करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 महीने टापू बन जाता है छत्तीसगढ़ के ये गांव, चारों ओर बहती है नदी, बड़े जुगाड़ वाले हैं लोग


खत्म हुआ इंतजार; आज से भरे जाएंगे MPPSC मेडिकल ऑफिसर के लिए फॅार्म, ऐसे करें आवेदन


यूनिक इंश्योरेंस नॉमिनी केस
ग्वालियर में भगवान अचलेश्वर महादेव की भक्त माधुरी सक्सेना ने अपनी बीमा पॉलिसी में किसी नजदीकी नाते-रिश्तेदार की बजाय अपने आराध्य (अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास) को नामिनी बनाया था. इस अनूठे मामले में भक्त के परलोक गमन के बाद बीमा राशि 7 लाख 42 हजार 982 रुपये न्यास के खाते में आ गए हैं. दरअसल, पीपल वाली गली थोराठ की गोठ, लोहिया बाजार में रहने वाली माधुरी सक्सेना का निधन 19 मार्च 2022 को हो गया. उन्होंने 28 मार्च 2017 को बीमा सलाहकार सुषमा बंसल की मदद से पेंशन पॉलिसी ली. श्रद्धालु महिला के नजदीकी रिश्तेदार तो थे, किंतु कोई संतान नहीं थी. इसलिए उन्होंने बीमा पॉलिसी में नामिनी के स्थान पर भगवान अचलेश्वर महादेव न्यास अंकित कर भगवान अचलेश्वर महादेव को अपना नामिनी बना दिया.


बीमा राशि का स्थानांतरण और उपयोग
माधुरी सक्सेना की मौत के बाद, उनकी बीमा सलाहकार सुषमा बंसल ने मंदिर संचालन समिति को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मंदिर संचालन समिति ने बीमा राशि के लिए बीमा कंपनी से क्लेम किया. बुधवार की शाम को 7 लाख 42 हजार 982 रुपये की राशि न्यास के खाते में ट्रांसफर हो गई. मंदिर संचालन समिति का कहना है कि इस राशि का उपयोग माधुरी सक्सेना की स्मृति को स्थायी बनाने के लिए किया जाएगा.


रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत (ग्वालियर)


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!