Gwalior Vyapar Mela: ग्वालियर व्यापार मेला की तारीख तय हो गई. इस आयोजन के लिए भी ग्वालियर में पहले से ही तैयारियां चल रही थी. यह मेला दिसंबर से शुरू होकर फरवरी तक चलता है. पूरे 2 महीने चलने वाले इस व्यापारिक मेले में करोड़ों का बिजनेस होता है, जबकि मेले में और भी कई तरह के खास आयोजन होते हैं . ऐसे में मेले के लिए तैयारियों के निर्देश भी प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर में 11 नवंबर से शुरू होंगी निविदाएं 


ग्वालियर व्यापार मेले के लिए निविदाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी, संभाग आयुक्त मनोज खत्री मेले की तैयारियों पर खुद ही नजर रख रहे हैं और पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 11 नवंबर से शुरू होने वाली निविदाएं ऑनलाइन पोर्टल https://mptenders.gov.in ली जाएगी. ऑनलाइन पोर्टल पर मिली निविदाएं 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे खोली जाएंगी, इसके बाद व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों के ठेके लेने के इच्छुक व्यक्ति और संस्थाएं संबंधित तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मेले से संबंधित सभी प्रकार की शर्ते ऑनलाइन ही रहेगी. 


104 एकड़ में लगता है ग्वालियर व्यापार मेला 


ग्वालियर का व्यापार मेला सागर ताल मैदान के पास लगता है. यह पूरा मेला 104 एकड़ में फैला रहता है. इस मेले की खासियत यह होती है कि यहां मध्य प्रदेश शासन की तरफ से वाहन खरीदी पर 50 प्रतिशत की रोड टैक्स छूट मिलती है. इसी वजह से यहां का ऑटो मोबाइल सेक्टर अपने आप में खास होता है. जिससे यहां बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदी भी होती है. 


ग्वालियर में व्यापार मेले को लेकर उत्साह का माहौल रहता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जबकि दूसरे शहरों से भी व्यापारी यहां अपनी दुकाने लेकर आते हैं. इसके अलावा शिल्प बाजार भी लगता है. जिससे यहां का व्यापार मेला और भी खास हो जाता है. 


ये भी पढ़ेंः इंदौर की मस्जिद पर ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर बवाल, हिन्दु रक्षक संगठन ने जताई आपत्ति


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!