पुलिस नहीं करा पाई समझौता, फिर `जज` बने हनुमान, चुटकियों में खत्म 3 साल पुराना केस
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जमीन विवाद का एक अजीब मामला सामने आया है. पुलिस और कोर्ट विवाद में समझौता नहीं करा पाए और ये मामला `हनुमान जी की अदालत` में पहुंचा. यहां पर दो परिवारों में चल रहा तीन साल पुराना जमीन विवाद चंद मिनटों में खत्म हो गया. समझौता होने के बाद दोनों पक्षों ने खुश होकर भंडारा कराया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के थाना हस्तिनापुर में चली 'हनुमान जी की अदालत' मंदिर में जज बने 'हनुमान'. दो परिवार की जमीन विवाद का अजीब मामला चंद मिनटों में खत्म हो गया. दोनों पक्षों ने मंदिर में हनुमान जी के सामने गले मिलकर समझौता कर लिया. दोनों पक्षों ने जमीन के अलग-अलग दस्तावेज तैयार करके अपने प्लॉट पर कब्जा ले लिया हैं. आपको बता दें दोनों पक्षों में विवाद इतना बड़ गया कि बात दुश्मनी तक पहुंच गई. दोनों पक्ष गांव में एक-दूसरे की शिकायत करते रहते थे.
दरअसल, ग्वालियर के हस्तिनापुर गांव में सकतपुरा के निवासी फौजी रविंद्र बरेठा की ड्यूटी पश्चिम बंगाल के बीनागुढ़ी में है. फौजी का ग्राम सकतपुरा में सड़क के किनारे लगभग ढाई लाख रुपये का एक प्लाट है. उसके एक भाई है जिनका नाम बलवीर बरेठा है. फौजी के भाई बलवीर बरेठा ने अपने हिस्से का प्लाट 70 हजार रुपये की कीमत में तीन साल पहले पुलंदर और भूरा को बेच दिया था. प्लाट का नाप नहीं हुआ था. जिस वजह से पुलंदर और भूरा ने पूरे प्लाट पर कब्जा कर लिया था. यह बात जब फौजी को पता चली तब से वह परेशान रहने लगा.
ये भी पढ़ें- ट्रेन का खाना खाते ही हंगामा मचाने लगे यात्री, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी
पुलिस में भी दर्ज कराई थी शिकायत
परेशान फौजी रविंद्र ने अपने हिस्से का प्लॉट बचाने का प्रयास किया. फौजी रविंद्र ने जमीन विवाद के मामले की शिकायत ग्वालियर पुलिस को दर्ज कराई. मामले पर पुलिस की सुनवाई नहीं हुई. विवाद को निपटाने के लिए रविंद्र ड्यूटी से छुट्टी लेकर आया और अब छुट्टी खत्म होने में दो दिन बाकी थे और विवाद पर सुनवाई नहीं हुई थी.
समझौते वाले हनुमान की खाई कसम
फौजी रविंद्र ने जब थाना हस्तिनापुर पहुंचा तब उसकी मुलाकात SDOP संतोष पटेल से हुई. अपनी परेशानी बताई. SDOP ने ASI वीरसिंह को मामले का हाल कराने के निर्देश दिए. SDOP संतोष पटेल ने रविन्द्र, बलवीर, भूरा और पुलंदर के साथ समझौते वाले हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पर पंचायत कराई. एक घंटे के प्रयास के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई और गले मिलकर 3 साल पुराना केस खत्म हुआ. तय हुआ कि जमीन को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. दोनों ने हनुमान जी के सामने कसम खाई और झगड़ा नहीं करने की बात कही और दोनों ही हंसी-खुशी घर वापस लौटे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!