IND-BAN मैच से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, आधे ग्वालियर में ट्रैफिक डायवर्ट
India vs Bangladesh: ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मुकाबले को लेकर हलचल तेज है. एक तरफ हिंदू महासभा का विरोध जारी है. दूसरी तरफ पूरे शहर में क्रिकेट का उत्साह भी दिख रहा है.
ग्वालियर में होने वाले भारत बांग्लादेश क्रिकेट मुकाबले को लेकर आधे से ज्यादा शहर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं हिंदू महासभा इस मुकाबले का विरोध कर रही है. ऐसे में ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. वहीं मैच से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा ग्वालियर को 14 साल बाद यह बड़ी सौगात मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैच देखने आने वाले सभी लोगों का स्वागत है, हम अतिथि देवों भव: करते हैं. बता दें कि मैच के लिए ग्वालियर में करीब चार हजार जवानों की तैनाती की गई है.
ग्वालियर में बना रहा इतिहास
मैच से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भव्य रूप से ग्वालियर को सौगात पूर्ण रूप से मिल रही है, स्टेडियम का लोकार्पण आईपीएल की लीग की तरह मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ था. जबकि पहली बार ग्वालियर को T-20 मैच की सौगात भी मिल रही है, ग्वालियर में आज इतिहास बनने जा रहा है, कल मैं स्टेडियम का निरीक्षण किया मुझे पिच भी अच्छी लग रही है आउटफील्ड भी अच्छी लग रही है, एक रोमांचक मैच आज आयोजित होगा.' बता दें कि ग्वालियर में बने इस नए स्टेडियम का नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में T-20 के टिकट ब्लैक करते धरे गए बदमाश, 11 हजार के थे 8 टिकट
ग्वालियर में ट्रैफिक डायवर्ट
ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने वाले भारत बांग्लादेश मैच को लेकर ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन सख्त है. चार हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि पूरे स्टेडियम को 3 लेयर सिक्योरिटी दी गई है. आधे से ज्यादा शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. शहर में कई जगह ट्रैफिक को रोका और डायवर्ट हुआ है, जबकि वीआईपी रूट पूरी तरह से बंद है.
मैच देखने पहुंच सकते हैं वीवीआईपी
दरअसल, ग्वालियर में हिंदू महासभा बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच का विरोध कर रही है. ऐसे में ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी का मैच देखने के लिए स्वागत किया है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर में आज शाम होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए वीवीआईपी भी पहुंच सकते हैं. वहीं शहर में एक तरफ हिंदू महासभा का विरोध दिखा है, तो दूसरी तरफ ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नवरात्रि में चल रही बड़ी साधना, बागेश्वर धाम में चल रहा महायज्ञ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!