Ind Vas Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जाएगा, मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, हालांकि इसका कड़ा विरोध भी शहर में हो रहा है. बीते दिन हिंदू महासभा ने चेतावनी भी दी थी, हालांकि दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकीं हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. प्रैक्टिस में टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव को तेज और स्पिन गेंदों का सामना करते देखा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया ने किया अभ्यास 
ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश का 6 अक्टूबर को T20 मैच होना है जिसके लिए दोनों ही टीम ग्वालियर पहुंच चुकी हैं, दोनों ही टीम शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची. स्टेडियम पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की नेट प्रैक्टिस में हार्दिक पांड्या विकेटो को निशाना बनाकर बॉलिंग कर रहे थे, तो सूर्यकुमार यादव तेज और स्पिन गेंदों का सामना करते देखे गए. इसके अलावा भी अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. 


कड़ी सुरक्षा के बीच मैच 
ग्वालियर में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. क्रिकेट स्टेडियम के लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले टिकट की जांच की जाएगी. इसके अलावा दो और बार टिकट चेक किए जाएंगे, यानि की जो भी दर्शक मैच देखने आएंगे उन्हें तीन बार चेकिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट, होटल के लिए अलग से सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी यह भी मिली है कि मैच देखने वाले दर्शकों को पैदल भी चलना पड़ सकता है.


मैच को लेकर बीते दिन हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं का सरेआम कत्लेआम किया गया और हम उनके साथ क्रिकेट का खेल खेल रहे हैं. यह शर्मनाक है. स्टेट और सेंट्रल ये गवर्नमेंट है? नहीं हमको लगता है? कि टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन बैठ गया है? हिंदुओं को खत्म करने के लिए? यदि ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच हुआ तो यह क्रांतिकारियों की भूमि है? जवाब देना जानती है. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: MP में डिजिटल इंडिया का नया अध्याय! अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए आया ये नियम


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!