MP News: हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कई ऐसी प्रतिभाएं जो सही मंच न मिल पाने की वजह से बिखर जाती हैं. हालांकि कहते हैं न कि हवा और पानी को कोई रोक नहीं पाता है, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कॉन्वेंट सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने अनोखा ड्रोन बनाया है जिसकी तारीफ साइंटिस्ट भी कर रहे हैं. इस ड्रोन में एक व्यक्ति बैठकर उड़ सकता है.स्टूडेंट ने इसका सफल परीक्षण भी किया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टूडेंट ने किया कमाल 
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित प्रतिष्ठित कॉन्वेंट सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने अनोखा ड्रोन बनाया है, जिसमें बैठकर उड़ा जा सकता है. यह ड्रोन सामान्य ड्रोन से बिल्कुल अलग है, इसका परीक्षण होने के बाद साइंटिस्ट भी स्टूडेंट की तारीफ कर रहे हैं. परीक्षण का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल है, जिसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 


स्टूडेंट ने कही ये बात
इसे लेकर स्टूडेंट मेधांश त्रिवेदी ने बताया कि यह ड्रोन बनाने में उसे 3 लाख की लागत और तीन महीने का समय लगा है. उसने बताया की चायना का ड्रोन देखने के बाद उसके मन में ऐसा ड्रोन बनाने का ख्याल आया था, जिसमें टीचर मनोज मिश्रा ने उसकी मदद की थी. फिलहाल यह ड्रोन 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक लगातार हवा में उड़ान भर सकता है. इस ड्रोन में करीब 45 हॉर्स पावर की शक्ति है. अभी यह ड्रोन करीब 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इस ड्रोन की गति 60 किलो मीटर प्रति घंटा है. यह 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है. सुरक्षा के चलते अभी इस ड्रोन को 10 मीटर की उंचाई तक ही उड़ा रहे हैं.


 



इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 
स्टूडेंट के ड्रोन परीक्षण का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, एक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्वालियर में द सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक इंसान बैठकर उड़ान भर सकता है, इस ड्रोन को 12 वीं के स्टूडेंट ने 3 महीने में तैयार किया है, करीब साढ़े 3 लाख रुपए की कीमत से बने ड्रोन को MLDT 1 नाम दिया गया है. एक ने लिखा कि देश में काबिलियत और मेरिट को मौका मिले तो ऐसे हजारों ,लाखो छात्र अलग-अलग फील्ड में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!