Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2573670

Iran ने क्यों लगाया था व्हाइट्स एप और गूगल प्ले पर बैन? हटाने के दिए आदेश

Iran: ईरान की सरकार ने मंगलावर को व्हाइट्स एप और गूगल प्ले से रोक को हटा लिया है. आखिर ये रोक क्यों लगाई गई थी और इसके पीछे क्या वजह थी, आइये जानते हैं पूरी डिटेल

Iran ने क्यों लगाया था व्हाइट्स एप और गूगल प्ले पर बैन? हटाने के दिए आदेश

Iran: ईरान की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो साल से ज्यादा वक्त के बाद व्हाट्सएप और गूगल प्ले तक पहुंच पर रोक को हटा लिया है, आधिकारिक इरना समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. 

ईरान ने सोशल मीडिया साइट से हटाया बैन

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की साइबर स्पेस की सुप्रीम काउंसिल ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की सदारत में हुई एक बैठक में फैसला लिया है. ईरान के दूरसंचार मंत्री सत्तार हेशमी ने एक्स पर एक पोस्ट में इस फैसले को रोक हटाने की दिशा में "पहला कदम" बताया और कहा कि "यह रास्ता जारी रहेगा."

मोबाइल में नहीं कर पा रहे इस्तेमाल

उनके इस पोस्ट से यह साफ होता है कि आने वाले दिनों में और सोशल मीडिया साइट्स पर से बैन हटाया जा सकता है. राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में एसोसिएटेड प्रेस से संपर्क करने वाले कई लोगों ने बताया कि उनके पास कंप्यूटर पर तो इन सेवाओं तक पहुंच है, लेकिन मोबाइल फोन पर अभी तक यह सुविधा नहीं है.

Add Zee News as a Preferred Source

क्यों लगाई गई खी व्हाइट्स एप और गूगल प्ले पर रोक?

व्हाट्सएप ईरान में इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के बाद तीसरा सबसे फेमस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म रहा है. व्हाट्सएप और गूगल प्ले पर रोक 2022 में सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगाया गया था. इस दौरान देश की पुलिस के जरिए कथित तौर पर सख्ती से लागू किए गए ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिए पकड़ी गई एक महिला की मौत हो गई थी. 

सैकड़ों लोगों की मौत

2023 में पुलिस और सुरक्षा बलों के जरिए की गई कार्रवाई के बाद विरोध प्रदर्शन शांत हो गए, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को जेल जाना पड़ा. ईरान ने पिछले कई सालों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों तक पहुंच को रोक कर रखा है, लेकिन देश में कई लोग उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए प्रॉक्सी और वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news