शैलेंद्र सिंह भदौरिया​/ग्वालियर: मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन के नाम पर ससुराल वालों ने एक महिला को उसके बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. मामला ग्वालियर का है, महिला अपने पति और बच्चों के साथ झांसी की रानी के समाधि स्थल पर धरने पर बैठ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी को दस साल हो चुके हैं. उसने बिना धर्म परिवर्तन के एक मुस्लिम युवक के साथ शादी की थी, जिससे उसे तीन बच्चे भी हैं. उसके ससुसाल वाले अब उसपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा ना करने पर उसके ससुराल वालों ने बच्चों समेत उसे घर से निकाल दिया है. 


ये भी पढ़ें-शर्मनाक! इंदौर में फिर अस्पताल की लापरवाही, मॉर्चरी में युवक के शव को कुतर गए चूहे


जानकारी के मुताबिक पीड़िता का नाम मधु बाथम है और वह ग्वालियर के विश्वविद्यालय क्षेत्र के सरस्वती नगर की रहने वाली है. उसने 10 साल पहले बिट्टू खान नाम के युवक से लव मैरिज की थी. बिट्टू ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू रिति रिवाज से मधु से शादी की थी.  बिट्टू ने मधु को कभी धर्म परिवर्तन करने को नहीं कहा. लेकिन बिट्टू के परिवार को ये गवारा नहीं था और वह लगातार मधु पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते रहे.


मधु ने बिट्टू के बड़ा भाई टीटू खान, उसकी पत्नी रेशमा, जेठ भैया खान, उसकी पत्नी साइना, सास अनीशा बेगम, देवर गोली, ननद रीना, ननदोई नदीम व छोटी ननद निशा खान पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मधु का कहना है कि उसके ससुराल वाले कई सालों गाली-गलौज, मारपीट के साथ ही दुष्कर्म करने की धमकियां देते रहे. 


पुलिस को शिकायत करने पर मिली ये धमकी
मधु नो बताया जब वह उनकी शिकायत करने थाने पहुंची तो उसके ससुराल वालों ने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही उसने बताया कि पुलिस बल उसे घर छोड़ने गया तो उनके सामने में भी गाली-गलौज और धमकियां दी. बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसी से परेशान होकर महिला धरने पर बैठने पर मजबूर हो गई.


Watch LIVE TV-