शहडोल: लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के ज्ञान सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है, ज्ञान सिंह ने 60,383 वोटों से जीत दर्ज की है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद ज्ञान सिंह ने ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से ख़ास बातचीत में कहा कि ये जीत पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विकास कार्यों की वजह से मिली है।


उन्होंने कहा कि केंद्र की उज्जवला योजना जैसी योजनाओं ने लोगों का बहुत भला किया है।


ज्ञान सिंह ने कहा कि 60 साल में भी कांग्रेस इतने काम नहीं कर पाई जितने मुख्यमंत्री शिवराज ने कर दिखाए।


नोटबंदी के मामले पर ज्ञान सिंह ने कहा कि इस फ़ैसले से गरीब जनता खुश है और उनका कहना है कि ये बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। 


उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस फ़ैसले से बहुत खुश हैं। साथ ही ज्ञान सिंह ने कहा कि नोटबंदी के फ़ैसले के बाद से पाकिस्तान ठंडाया हुआ है।


आंतकवादियों की कमर टूट गई है। ज्ञान सिंह ने विकास कार्यों की प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि वो जनता से मिलकर उनसे उनकी प्राथमिकताएं जानेंगे और फिर काम करेंगे।


हालांकि कांग्रेस की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह और कांग्रेसी नेताओं पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया, वो कांग्रेस पर हमला बोलने से बचते रहे।