इंदौर: कोरोना से मरने वालों का डेथ सर्वे करेगा स्वास्थ्य विभाग, संक्रमण के बढ़ने का लगाएगा पता
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हम मुमकिन कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके जिले में ये वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है.
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हम मुमकिन कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके जिले में ये वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस संक्रमण के बढ़ने की वजह को तलाशने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना से मरने वालों का डेथ सर्वे करेगा.
CMHO डॉक्टर एमपी शर्मा का कहना है कि सर्वे के जरिये पता चलेगा कि कोरोना के चलते जिन लोगों की मौत हुई है उनके इलाज में लापरवाही कहां हुई है और आखिर किस वजह से इलाज में लेट लतीफी हुई.
CMHO की मानें तो, डेथ सर्वे में यह साफ हो जाएगा कि मरने वाले व्यक्ति में संक्रमण कहां से आया. डेथ सर्वे में मरने वाले व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि ACS मोहम्मद सुलेमान के निर्देश पर ये डेथ सर्वे किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP: विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने खोला मोर्चा, शिवराज-सिंधिया-विजयवर्गीय समेत ये होंगे स्टार प्रचारक
आपको बता दें कि हर दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. 01 जून के इंदौर हेल्थ बुलेटिन में तीन मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ा बढ़कर 138 हो गया है.
WATCH LIVE TV: