छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव कोरोना पॉजिटिव, कल विधानसभा की कार्रवाही में हुए थे शामिल
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव रविवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इसके अलावा वे सरगुजा में एक आयोजन में भी शामिल हुए थे. जहां से वे देर रात रायपुर लौटे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की तरफ से की गई है. वहीं, इस विषय पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने बताया कि वे अभी स्वस्थ्य हैं और उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं हैं. साथ ही उन्होंने विगत दिनों संपर्क में रहे लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है. फिलहाल इस समय वे राजधानी में अपने शासकीय निवास पर होम आइसोलेशन में हैं.
इन आदतों से आज ही कर लें तौबा, वरना हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव रविवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इसके अलावा वे सरगुजा में एक आयोजन में भी शामिल हुए थे. जहां से वे देर रात रायपुर लौटे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को भी टालने की बात की जा रही है. हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
काम की खबर: आपका मोबाइल भी दे रहा यह संकेत तो हो जाइए सावधान, हो सकता है ब्लास्ट
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण विधायक अरुण वोरा सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, विधायक देवव्रत सिंह को भी कोविड इंफेक्शन है. 3 मार्च को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोना से पीड़ित हैं. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी लोग छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल हुए थे.
WATCH LIVE TV