नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिता बन गए हैं. रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया. यही वजह है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं. अब रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वह भारतीय टीम के साथ पहले टेस्ट से पहले जुड़ सकते हैं. यही नहीं मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
एक साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं रोहित-शमी
दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि रोहित शर्मा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच से पूर्व ही भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उड़ान भर सकते हैं.
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इंटरनेशनल मैच नहीं खेला
मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्होंने जनवरी 2023 में अपनी एंकल सर्जरी कराई थी. इसके लिए उन्हें इंग्लैंड जाना पड़ा था. इसके बाद वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप का हिस्सा थे.
रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर उतरे, 6 विकेट लिए
शमी ने चोट से पूरी तरह उबरने के बाद करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच के जरिए मैदान पर वापसी की. उन्होंने बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेला. इसमें शमी ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए.
बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि शमी दूसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. वह ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट से टीम में शामिल होंगे. लेकिन अभी बीसीसीआई की ओर से शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़िएः 'पैसे मिलते हैं...', ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने गंभीर को कटघरे में खड़ा कर दिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.