Health Tips: सर्दियों में करें 5 तरह के आटे की रोटी का सेवन, मिलेगी जबरदस्त एनर्जी
Health Tips: सर्दियों का सीजन शुरू हुए कई दिन गुजर गए हैं. लगातार बढ़ रही ठंड लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर रही है. सर्दियों के सीजन ंमें हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आटे के बारे में जो सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. जानते हैं.
Health Tips: सर्दियों का सीजन शुरू हुए कई दिन गुजर गए हैं. लगातार बढ़ रही ठंड लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर रही है. इस सीजन में लोग खुद को फिट रखने के लिए कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं. इनमें से हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आटे की रोटियों के बारे में जिसके सेवन से शरीर को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
बाजरे का आटा
सर्दियों के मौसम में बाजरे के आटे की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसकी रोटी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. साथ ही साथ जो भी व्यक्ति इसका सेवन करता है उसको कमर और जोड़ों के दर्द से निजात मिलता है. ऐसे में अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.
ज्वार का आटा
सर्दियों के सीजन में ज्वार के आटे की भी डिमांड काफी ज्यादा हो जाती है. ज्वार के आटे में विटामिन बी, पोटैशियम, फॅास्फोरस और कैल्शियम पाया जाता है. जो सर्दियों के दिनों में काफी ज्यादा लाभदायक होता है. इसके अलावा अगर आप अस्थमा डायबिटीज जैसे रोगों से पीड़ित हैं तो ज्वार के आटे की रोटी का सेवन करें ये जड़ी बूटी का काम करेगा.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में रोजाना सुबह पिएं ये जूस, मिलेगी भरपूर एनर्जी
मक्के का आटा
सर्दियों के सीजन में मक्के के आटे की रोटी भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. मक्के में फाइबर, विटामिन ई और विटामिन ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि शरीर स्वस्थ्य रहे तो इसका सेवन कर सकते हैं.
जौ का आटा
सर्दियों के सीजन में अगर आप जौ के आटे का सेवन करते हैं तो इससे शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. बता दें कि इसमें ग्लूटेन प्रोटीन पाया जाता है जो शरीर को स्वस्थ्य रखने में काफी ज्यादा सहायक होता है. ऐसे में अगर आप सर्दियों के समय में इसका सेवन करते हैं तो शरीर बिल्कुल फिट रहेगा.
रागी का आटा
सर्दियों के सीजन में रागी का आटा भी बेहद अच्छा माना जाता है. रागी के आटे में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन पाया जाता है जो शरीर के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है. ऐसे में अगर आप इन दिनों रागी के आटे का सेवन करते हैं तो आपका का शरीर बिल्कुल फिट रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)