जबलपुरः मध्य प्रदेश में इन दिनों 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके मतदान 3 नवंबर को होना है. लेकिन उससे पहले ही सीएम शिवराज की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है. शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल सहित उन 14 विधायकों को हाईकोर्ट ने नोटिस थमाया है. जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था, और बिना विधायक पद के ही राज्य सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष, भारत सरकार और निर्वाचन आयोग को भी हाईकोर्ट द्वारा नोटिस थमाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः- तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का मंत्री पद से इस्तीफा, कल पूरा हुआ था 6 महीने का कार्यकाल


हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनाया फैसला
छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें लिखा था कि मध्य प्रदेश में इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जो कि असंवैधानिक है. उन्होंने इसे आर्टिकल 164(4) का उल्लंघन बताते हुए प्रक्रिया को अनुचित बताया था. याचिका में सभी 14 मंत्रियों के निलंबन की मांग की गई थी. अब इस मामले में हाईकोर्ट ने 19 लोगों को नोटिस थमाते हुए बताया कि अगली सुनवाई 14 दिसंबर को की जाएगी. 


WATCH LIVE TV