शुजालपुरः जिले के शुजालपुर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यो के भूमिपूजन समारोह में बोले पूर्व सीएम शिवराज ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ' प्रदेश के 80 लाख किसानों के खाते में 2-2 लाख नहीं डला तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सरकार चलना ठप्प कर दूंगा.' बता दें पूर्व मुख्यमंत्री शुजालपुर में नगर पालिका के अधोसंरचना कार्यों के भूमिपूजन समारोह में पहुंचे थे और वहीं उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही. बता दें इससे पहले भी शिवराज सिंह किसानों के आधे कर्ज माफी को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साध चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि 'अधूरी कर्जमाफी किसानों के साथ धोखा है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EXCLUSIVE: सत्‍ता खोने के बावजूद शिवराज इस अंदाज में जनता के प्रति प्रकट करेंगे 'आभार'


वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिवराज सिंह ने आगे कहा कि 'पहले कलम की ताकत से लोगों के काम करता था अब मुझे लड़कर जनता के काम करवाना पड़ेंगे. हार-जीत से फर्क नही पड़ता, अगर हम चाहते तो जोड़-तोड़ से सरकार बना सकते थे. मै जब भी प्रदेश में सरकार बनाऊंगा पूरे बहुमत से ही बनाऊंगा. अगर कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किये तो लोकसभा चुनाव के बाद सरकार को ठप्प कर दूंगा. ' 


भांजे की फरमाइश पर खुद को रोक नहीं पाए मामा शिवराज, बोले- 'एक दिन जरूर...'


कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते पूर्व सीएम ने आगे कहा कि 'मध्य प्रदेश में सरकार कांग्रेस की भी नही बनी, यह सरकार तो लंगडी है, ना जाने कब चलते-चलते अटक जाये. कर्ज माफी पर तंज कसते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम से किसानों को परेशान किया जा रहा है. कर्ज माफी का वादा निभाना पड़ेगा और नहीं निभाया तो हम सडक़ों पर उतरकर निभवाएंग. जिन किसानों ने कर्ज भर दिया है, उनके भी रुपए वापस होने की बात शिवराज ने उठाई. टाइगर अभी जिंदा है कहते हुए कहा चिंता की बात नहीं है, दमखम अभी बाकी है. कार्यक्रम के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद परमार समाज शिक्षा समिति द्वारा भवन निर्माण पर 10 लाख की राशि देने पर समाजजनों ने अंभिनंदन किया.