मन्दसौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खेत बचाओ अभियान को लेकर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल को ये नहीं पता होगा कि प्‍याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल को नहीं पता प्‍याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे- शिवराज
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंदसौर के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कयामपुर में बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के पक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान वो कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा ट्रैक्टर में सोफे पर बैठकर घूम रहे हैं, उनको किसानी के बारे में कुछ भी नहीं पता है. उनको तो यह भी नहीं पता होगा कि प्याज मिट्टी के अंदर उगती है या बाहर.


राहुल बाबा ने किसानों को धोखा दिया- शिवराज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बरसने के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि सिंचाई योजनाओं से मंदसौर जिले के किसान पंजाब को भी मात देंगे.  उन्होंने कहा कि राहुल बाबा ने घोषणा की थी कि 2 लाख का कर्जा माफ होगा, लेकिन किसान योजना से  बाहर कर दिया गया. 55 हजार करोड़ का कर्जा माफ करना था, उसे 6000 करोड़ कर दिया. कांग्रेस ने फर्जी प्रमाणपत्र बांटे लेकिन पैसा नहीं दिया. बैंक बचाने के लिए मैंने 800 करोड़ दिए.


शिवराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में लोग कहते थे मंदसौर-नीमच जिले में सूपड़ा साफ हो जाएगा ,लेकिन आपने साथ दिया. एक वो पार्टी है जिसने धोखा दिया जिससे हमें भी उम्मीद थी कि कांग्रेस 15 साल बाद आई है काम करेगी, लेकिन मध्यप्रदेश को दलालों के अड्डा बना दिया गया.


WATCH LIVE TV: