इरशाद हिन्दुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के ऑयल कारोबारी और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर, तेल फैक्टरी, स्कूल समेत 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार को छापा मारा. भोपाल और सतना रीजन की आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ सुबह 5 बजे डागा के सतना और बैतूल स्थित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान कांग्रेस विधायक घर पर ही थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब टूट गए थे शिवराज के हाथ-पैर, इस गांव के लोगों ने बचाई थी जान, खुद बयां की हादसे की कहानी


निलय डागा के ठिकानों के साथ ही उनके करीबियों के यहां भी छापा पड़ा है. विधायक के मुंबई स्तिथ कॉरपोरेट ऑफिस, शोलापुर और सतना सोया तेल फैक्ट्री के अलावा बायोब्लिज सीड सेंटर, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल समेत 6 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई हुई. फिलहाल कांग्रेस विधायक ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है. अगर उनके संबंधियों के ठिकानों को काउंट करें तो कुल 15 स्थानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है.


CM शिवराज के निर्देश पर भू-माफिया के खिलाफ राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन, जानें


आयकर विभाग की टीमें विधायक निलय डागा के ठिकानों से मिले दस्तावेजों को खंगाल रही हैं. आयकर सूत्रों की मानें तो उन्हें विधायक की फर्म्स द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी. बैतूल विधायक के निवास, फैक्टरी और वेयरहाउस से इनकम टैक्स की टीम ने दस्तावेज बरामद किए हैं. अन्य टीमें विधायक के दोनों निवास, ऑयल मिल, सतपुड़ा वैली स्कूल, बैतूल के ग्राम भडूस स्थित वेयरहाउस और सतना में राइस व ऑयल मिल जैसे ठिकानों पर रिकार्ड खंगाल रही हैं.


WATCH LIVE TV