इंदौर: कोरोना संक्रमण को लेकर इंदौर से सबसे बड़ी खबर आई है. यहां शहर जवाहर मार्ग के झंडा चौक के पास 65 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा है. इन्हें क्वारेंटाइन के लिए ले जाया जा रहा है. हालांकि अभी यह पता चल पाया है कि इन्हें कहां ले जाकर क्वारेंटाइन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर ये सभी लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए तो पूरे देश में यह ऐसा पहला मामला होगा जहां इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज होंगे. हालांकि सोशल मीडिया में एक वीडियो भी चल रहा है जिसमें जवाहर मार्ग पर कई गाड़ियां खड़ी हैं और एक-एक करके लोगों को उनमें बैठाया जा रहा है. सोशल मीडिया में यह भी चल रहा है इन्हे आईआईएल राऊ ले जाया गया है. 


इंदौर कलेक्टर ने बदला लॉकडाउन में छूट का नियम, सिर्फ ये लोग निकल सकेंगे बाहर


मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में जनलेवा Covid 19 से एक मरीज की मौत हो गई है. जबकि 8 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 7 इंदौर से और एक मरीज उज्जैन का है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इंदौर शहर मध्य प्रदेश में कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है.