भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत की सैर, इस दिन इंदौर से होगी रवाना, यहां से बुक करें अपनी सीट
Bharat Gaurav Train: दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी के लिए 16 दिसंबर को इंदौर से एक पर्यटक ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन का संचालन IRCTC कर रही है.
Indore News: मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए खुशखबरी है. राज्य के इंदौर शहर से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम धाम, मदुरै और कन्याकुमारी के लिए एक पर्यटक ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के 9 स्टेशनों से यात्रियों को लेकर जाएगी. यात्री IRCTC की वेबसाइट पर जाकर इस यात्रा के लिए बुकिंग करा सकते हैं. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है.
यह भी पढ़ें: इंदौर में अनूठा आयोजन; 1 लाख लोग लेंगे टॉयलेट में सेल्फी! इस कैंपेन की हुई शुरुआत
यहां से टिकट कर सकते हैं बुक
दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 16 दिसंबर 2024 को इंदौर से दक्षिण भारत की यात्रा पर रवाना होगी. इस ट्रेन यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्री मध्य प्रदेश के 9 स्टेशनों से इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं, जिनमें संत हिरदाराम और आरकेएमपी जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. यात्रा के लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकती है, जो पर्यटकों के लिए सुविधाजनक विकल्प होगा.
रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज
वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे समय-समय पर बदलाव करता रहता है. भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं जाती हैं. अब शादियों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. जिसके चलते लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट जा रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रतलाम रेल मंडल ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है.रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IIT इंदौर और भारतीय सेना ने मिलाया हाथ, अब युद्ध तकनीक में आएगा ये बदलाव
इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
20 और 27 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22917 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगेगा. इसके साथ ही 21 और 28 नवंबर को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस में भी थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!