मध्य प्रदेश में अगले दो महीने अब परीक्षा का दौर आने वाला है. क्योंकि सीए समेत दो और बड़ी परीक्षाएं मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली हैं. अगले दो महीने नवंबर और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी. सीए फाइनल की एग्जाम 3 से 13 नवंबर के बीच होगी, इसके लिए प्रदेश के 15 अलग-अलग शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभ्यर्थी पहले से ही एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि दिवाली उत्सव के बाद एग्जाम की शुरुआत होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में होंगे सीए फाइनल की एग्जाम


इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, रतलाम समेत 15 शहरों में सीए फाइनल की एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 7 सेंटर बनाए गए हैं. वहीं सीए की साल में तीन बार होने वाली फाउंडेशन और इंटर मीडिएट परीक्षा नए साल में 11 से 21 जनवरी के बीच में होगी. इसके अलावा सीएस की एंट्रेंस एग्जाम भी 9 नवंबर को और सीएमए की एंट्रेंस एग्जाम 15 दिसंबर को होगी. बताया जा रहा है कि अकेले इंदौर में तीनों कोर्स के तीनों स्तर के एग्जाम में 10 हजार से ज्यादा छात्रों के शामिल होने वाले हैं. वहीं प्रदेशभर से फाइनल आंकड़ा जल्द ही आएगा. 


ये भी पढ़ेंः बाबा बागेश्वर के घर के पास मिले 3 संदिग्ध, पदयात्रा पर निकल रहे हैं पंडित शास्त्री


दिसंबर में होगी यह दो बड़ी परीक्षाएं


सीए के अलावा कॉस्ट अकाउंटेंट्स (CMA) की  इंटर मीडिएट और फाइनल की परीक्षा 10 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. जबकि कंपनी सेक्रेटरी (CS) की एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल की परीक्षा भी 21 से 30 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी. यह दोनों परीक्षाएं दोनों सिलेबस के आधार पर होंगे. इन दोनों परीक्षाओं के भी प्रदेश में अलग-अलग सेंटर बनाए जाएंगे. परीक्षाओं को लेकर एग्जामिनिशन बोर्डों ने भी तैयारियां कर दी हैं. 


इंदौर में सीए की परीक्षा के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी बैठते हैं, ऐसे में यहां तैयारियां सबसे ज्यादा की जा रही हैं. वहीं सीए की परीक्षा को लेकर सेंटरों पर भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे. जबकि सुरक्षा की दृष्टि रखी जाएगी. इसके लिए परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा मोबाइल, फिर हुआ ब्लास्ट, लगाना पड़ा 80 KM का चक्कर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!