Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पदयात्रा पर निकलने वाले हैं, लेकिन उसके पहले उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Pandit Dhirendra Krishna Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुत्व के मुद्दे पर 9 दिनों की पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. लेकिन उससे पहले उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निवास के पास से तीन संदिग्ध गिरफ्तार हुए हैं. बताया जा रहा है कि जो संदिग्ध पकड़े गए हैं, उनके पास से हथियार भी मिले हैं. हाल ही में दिवाली में पटाखे चलाने को लेकर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया था. वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.
दिवाली में पटाखे चलाने पर दिया था बयान
दरअसल, दिवाली पर पटाखे चलाने को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदू धर्म की बात होती है तो लोग हमारे ही त्योहारों पर ही सवाल उठाने लगते हैं. लेकिन कुछ लोगों को अपने भी त्योहार बंद कर देना चाहिए. इससे जानवरों पर होने वाली हिंसा भी रुक जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग दिवाली के पटाखों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर जो पटाखे फोड़े जाते हैं, उन पर सवाल क्यों नहीं उठता है. अपनी सुरक्षा में सेंध पर उन्होंने कहा कि मिटाने वाले लोग लगे हुए हैं, यह रास्ते में बहुत रोडे हैं, लेकिन हम रुकेंगे नहीं हम डरने वाले नहीं है.'
9 दिन की पदयात्रा पर निकल रहे हैं बाबा बागेश्वर
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुत्व के मुद्दे पर 9 दिन की पदयात्रा पर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा 'बाबा बागेश्वर बोले ना हम टीवी के चक्कर में है, ना बीवी के चक्कर में, हमारा उद्देश्य और सिर्फ केवल हिंदुओं को जगाना है. यह पदयात्रा 9 दिन की यात्रा रहेगी 21 नवंबर से 29 नवंबर तक रहेगी. बागेश्वर धाम से 107 किलोमीटर की यात्रा रहेगी, यह यात्रा ओरछा तक जाएगी, इस दौरान ग्रामीणों से मिलेंगे जो हमसे नहीं मिल पाए जिम ऊंच नीच का और जाति बाद का कीड़ा है उसको खत्म करेंगे.भारत में दो जातियां बनाई जाना चाहिए एक अमीरी और एक गरीबी देश को बड़ा बनाने के लिए इसकी बड़ी आवश्यकता है. हमारी पदयात्रा काम आएगी आज नहीं तो कल आएगी. हमारी बातें बकवास लगती हैं क्योंकि हम समय से पहले बोलते हैं.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 24 साल का सफर, स्थापना दिवस पर जानें गठन की पूरी कहानी
'हिदुओं को एक करना है'
बाबा बागेश्वर ने कहा 'यह यात्रा हिदुओं को एक करने की यात्रा है. जो सनातनियों को एक करने से रोक रहे हैं वह मूर्ख है, ये यात्रा रामचरित्र मानस को जलाने वाले, पालघर में संतों की हत्या, श्रद्धा बेटी के साथ हत्या, विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा राम की जुलूसों पर पत्थर बाजी पंडालों को जलाना, बहुत बड़े प्रायोजित तरीके से हिंदुत्व को कमजोर करने का खेल चल रहा है, हिंदुत्व को डैमेज कर रहे हैं. ये सब वह कर रहे है जिनके अंदर सेकुलरिज्म का कीड़ा है, यह वह लोग देश में रहते है यह वह लोग देश का खाते है जो गजवा ए हिंद चाहते हैं यह वह लोग हैं जिनका अजानों से प्रेम है पर राम से दुश्मन है यह वह लोग हैं जिनको संतों से दिक्कत है'
'हिंदू खतरे में है क्योंकि हिंदू जातियों में बंटा है. अन्य समुदायों में भी इतनी खतरनाक जातियां हैं कि वह एक दूसरे के धार्मिक स्थलों में नहीं जाते है, लेकिन उसकी चर्चा कभी नहीं होती है. पहले हम बंटे थे तो चुनिंदा अंग्रेजों ने हमारे ऊपर राज किया इसलिए आज आवश्यकता है जात-पात और भेदभाव को मिटाना है और भारत को भव्य बनाना है. सनातन हिंदू एकता यात्रा निकालने वाले हैं जो लोग हिंदुओं की जाति जनगणना की बात करते हैं उनकी तुलना उल्लुओं से की और कहा कि उन लोगों को उजाले से परहेज होता है, हमें दिक्कत सिर्फ उनसे है जो हिंदुओं को टारगेट करते हैं, कोलकाता की बेटी ने क्या बिगाड़ा था, राजस्थान वाले कन्हैयालाल दर्जी ने क्या बिगाड़ा था, वह बहराइच में क्या हुआ, बरेली में हिंदुओं का मोहल्ला पलायन करने को क्यों मजबूर है, तुम्हारा भारत है तो हमारा भी भारत है हिंदू सोया हुआ है.'
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस आज, जानिए MP से जुड़े कुछ रोचक किस्से
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!