इंदौर की घटना पर CM मोहन का सख्त मिजाज, क्यों कहा `कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं`
CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने इंदौर में उपद्रव के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं.
इंदौर में पिछले कुछ दिनों दो ऐसी घटनाएं आई, जिससे शहर में तनाव की स्थिति बन गई. पहले पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ और फिर एक मस्जिद पर लगे पोस्टर से शहर में तनाव की स्थिति देखी गई. इन सब के बीच इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा 'हिंदू कभी किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं.' सीएम का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की आशांति नहीं देखी जाएगी और प्रशासन अपना काम कर रहा है.
सीएम मोहन बोले-कोई हमें डराए ये मंजूर नहीं
सीएम मोहन यादव इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा 'हमने कभी किसी को डराया नहीं, लेकिन हमें कोई डराए यह भी हमें मंजूर नहीं है.' सीएम ने प्रशासन को भी सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी को साथ लेकर चलती है, लेकिन कोई भी हिंदू समाज को पटाखे फोड़ने से कैसे रोक सकता है, कानून को हाथ में लेने वालों से सरकार सख्ती से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. क्योंकि प्रदेश में कानून का राज चलता है, हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और यह भरोसा दिलाती है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.'
ये भी पढ़ेंः भोपाल केंद्रीय जेल में बंद ISIS आतंकी शाहिद पर हमला, सुरक्षा में बड़ी चूक!!
बता दें कि इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में पटाखा फोड़ने को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी. जिसमें दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे. ऐसे में सीएम मोहन यादव जब इंदौर में तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे तो उन्होंने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी दी है.
वहीं कनाडा में मंदिर के बाहर खालिस्तानियों ने लोगों पर हमला किया था, जिस पर सीएम मोहन ने निंदा करते हुए कहा 'कुछ देशद्रोही लोगों ने हिंदू समाज के बीच जहर घोलने का काम किया है, जिसमें विदेशी शक्तियां भी शामिल हैं, मैं देशभक्त सिख बंधुओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आगे आकर इस घटना की निंदा की है.' बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कनाडा में हुई इस घटना का विरोध किया था.
ये भी पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को NIA कोर्ट से जमानती वारंट जारी, मालेगांव विस्फोट का मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!