OLX पर आया ठगी का नया तरीका, 1 लाख का चूना लगवाने के बाद पता चली ये ट्रिक
MP News: इंदौर में एक ठग ने दो लोगों को चूना लगा कर मोबाइल के साथ फ्रॉड कर लिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ठगी का यह मामला बड़ा ही अनोखा है.
Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर से फ्रॉड का मामला सामने आया है. जहां ठग ने olx पर अपलोड हुए मोबाइल के साथ गोलमाल कर लिया. मोबाइल के साथ हुए इस गोलमाल की खबर न दुकानदार को थी न ही मोबाइल के मालिक को. मामले की खबर पड़ते ही इस ठगी की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौर के जेल रोड पर स्थित कमलेश की साईं कलेक्शन नाम की मोबाइल की दुकान है. कमलेश को 7 दिसंबर को एक कॉल आता है, जहां एक व्यक्ति apple iphone 16 pro सील्ड पैक मोबाइल को बेचने की बात करता है. कमलेश हामी भरते हुए मोबाइल को 1 लाख 5 हजार में खरीदने की बात कही और साथ ही मोबाइल का बिल मांगा. ठग ने बिल के लिए मना करते हुए कहा कि ग्लोबल प्रोडक्ट के बिल नहीं होते हैं. करीब चार-पांच कॉल के बाद कमलेश मोबाइल के लिए मना कर देता है. मना करने पर ठग कमलेश को कॉल कर मोबाइल भिजवाने की बात करता है और 80 हजार रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर करने को बोलता है.
olx पर मोबाइल अपलोड करने वाले से कराई डिलीवरी
दरअसल, युवती के पास भी एक कॉल आता है जहां ठग ने युवती से मोबाइल खरीदने की इच्छा जाहिर की और कहा कि साईं कलेक्शन पर युवती अपना मोबाइल आकर दे जाए जहां उसका भाई उसे दुकान पर मिलेगा और मोबाइल के 1 लाख 25 हजार उसे दुकान से ही मिल जाएंगे. युवती मोबाइल लोकर साईं कलेक्शन पहुंच जाती है.
ऐसे पकड़ा जाता है ठग
युवती द्वारा मोबाइल का पेमेंट मांगने पर कमलेश मुकेश जॉनी के नाम पर पहले ही ऑनलाइन पेमेंट करने की बात करता है. युवती ने बताया कि मोबाइल उसका है जो उसने olx पर बेचने के लिए डाला था. बात सुनते ही ठगी की जानकारी सामने आई और पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि ठग ने 95 हजार रुपये अकाउंट में ऑनलाइन डलवाए और बाद में भेजा हुआ मोबाइल भी वापस ले लिया.