इंदौर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 9 रात, 10 दिन का होगा टूर, जानिए कितना रहेगा किराया
Indore: इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इंदौर से एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है, जो दक्षिण भारत का भ्रमण कराएगी.
मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें भी संचालित करता है, ताकि यात्रियों को अलग-अलग धार्मिक यात्राओं को पूरा आनंद मिल सके. इंदौर के तीर्थ यात्रियों के लिए भी भारतीय रेलवे खुशखबरी लेकर आया है. इंदौर से एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है जो दक्षिण भारत के तीर्थ स्थानों के दर्शन यात्रियों को कराएगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के 9 स्टेशनों पर रुकेगी. यह आईआरसीटीसी चलवा रहा है, जो 2 जनवरी 2025 को इंदौर रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन 'दक्षिण दर्शन यात्रा' की तरफ रवाना होगी.
दक्षिण भारत के इन स्थानों तक ले जाएगी ट्रेन
इंदौर से चलने वाली इस ट्रेन को 'गौरव पर्यटन ट्रेन' नाम दिया गया है. जिसका टूर 9 रात और 10 दिन का होगा. इस दौरान खाने से लेकर रुकने तक की व्यवस्था रेलवे की तरफ से की जाएगी. 10 दिन की यात्रा वाली यह ट्रेन आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम में आने वाले प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगी. इस दौरान यात्रियों को सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी की तरफ से रहेगी.
ये भी पढ़ेंः MP की अनोखी पंचायत, सरपंच-सचिव-सहायक सचिव फरार, कैसे होंगे विकास के काम
एमपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इंदौर
देवास
उज्जैन
शुजालपुर
सीहोर
संत हिरदामराम नगर
रानी कमलापति
इटारसी
बैतूल
ट्रेन का किराया
वहीं बात अगर ट्रेन के किराए की जाए तो स्लीपर क्लास में एक व्यक्ति का किराया 18000 रुपए रहेगा. इसी तरह थर्ड एसी का किराया 29500 रुपए रहेगा, जबकि सेकंड एसी का किराया 39000 रुपए रहेगा. इस किराए में रेल यात्रा के अलावा नॉन एसी बजट में होटल में रुकना, खाना, टूरिस्ट बसों के साथ स्थानीय भ्रमण, सूचना की जानकारी के लिए टूर एस्कॉर्ट, टूर मैनेजर और ट्रेन में सुरक्षा गार्ड और सफाईकर्मी भी रहेंगे. यह ट्रेन इंदौर और मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छा अवसर, ट्रेन 2 जनवरी 2025 को रवाना होगी, जिसके लिए बुंकिंग शुरू हो गई है. ऐसे में यात्री इस ट्रेन में अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस वापस देगी अपनी तनख्वाह, नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!