इंदौर की लुटेरी दुल्हन ने व्यापारी को लगाया चूना, लाखों रुपए और गहने लेकर हुई `फुर्र`
mp news-इंदौर के एरोड्रम थाने में लुटेरी दुल्हन सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इंदौर की रहने वाली लड़की ने अपने मां-बाप भी नकली बना लिए. लुटेरी दुल्हन ने प्लानिंग कर पूरी वारदात को अंजाम दिया.
madhya pradesh news-इंदौर की रहने वाली लड़की से अहमदाबाद के रहने वाले व्यापारी ने जुलाई के महीने में शादी की. शादी के कुछ दिन बाद लड़की घर से गहने और जेवर लेकर फरार हो गई. लुटेरी दुल्हन व्यापारी को चकमा देकर फरार हो गई, दुल्हन अपने साथ 2 लाख रुपए के जेवर भी ले गई. शादी से पहले दुल्हन के परिचित ने 10 लाख रुपए भी लिए थे.
पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि उसने कई लोगों के साथ ऐसा किया है, पुलिस का कहना है कि दुल्हन शादी के पांच दिन बाद ही व्यापारी से तलाक मांगने लग गई थी.
इंदौर में हुई शिकायत दर्ज
पीड़ित परिवार ने इंदौर में आकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के बाद से लड़की का रवैया बदला हुआ सा रहने लगा था. पीड़ित परिवार ने बताया कि 21 जुलाई को शादी हुई थी, शादी के पांच दिन बाद यानी 26 जुलाई को युवती ने व्यापारी से तलाक मांग लिया. 9 अगस्त की रात लुटेरी दुल्हन लाखों रुपए और जेवर लेकर ट्रेन से फरार हो गई.
इंदौर के युवक ने कराई थी शादी
अहमदाबाद के व्यापारी अजय का कारोबार के सिलसिले में अहमदाबाद से इंदौर आना-जाना लगता रहता था. वह यहां आने के पहले कार ड्राइवर राजेश डागर की ही कार बुक करता था. इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई. ड्राइवर राजेश को पता चला की अजय शादी करना चाहता है.
शादी में 10 लाख हुए खर्च
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर राजेश ने कहा कि मेरे परिचित हैं, जो शादी कराते हैं. अजय के हां कहने के बाद राजेश ने शादी कराने वाले ब्रोकर महेंद्र गिरी और काजल से उसकी पहचान कराई. महेंद्र-काजल ने बताया कि उनके पास एक लड़की है जो शादी करना चाहती है. उन्होंने अजय से अहाना गिरी नाम के लड़की से मुलाकात कराई और कहा कि शादी में 10 लाख रुपए का खर्चा आएगा.
घर पर नहीं मिला कोई
जब परिवार ने शादी कराने वाले मीडियेटर और युवती के परिजनों से संपर्क किया था, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. पीड़ित परिवार ने जब मीडियेटर से कहा तो उसने कहा, शादी के बाद तुम अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाए, इसमें हमारी क्या गलती है.
पुलिस तलाश में जुटी
इसके बाद व्यापारी चार महीने तक पीड़ित एफआईआर के लिए इंदौर के चक्कर लगाता रहा. एरोड्रम पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन, उसकी मां, ब्रोकर दंपती और एक ड्राइवर पर केस दर्ज किया तलाश शुरू कर दी है.